तरनतारन पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए विभिन्न मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हथियार हेरोइन और जेवरात बरामद किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए तरनतारन के एसपी इन्वेस्टिगेशन जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि पुलिस ने दो व्यक्तियों को 110 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। इसी तरह पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे सोने चांदी के जेवरात और पिस्टल बरामद किए हैं। एसपी इन्वेस्टिगेशन जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले से भी और पुलिस इनकी काफी समय से तलाश कर रही थी।